पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया संग की बैठक
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत मोहलीडीह गांव में मुखिया बुलू देवी ने गांव के जनवितरण दुकान के राशन आवंटन समस्या पर ग्रामीणों संग बैठक की। ग्रामीणों ने मुखिया को बताया कि गांव के जागरण एसएचजी जनवितरण प्रणाली दुकान से इस माह से राशन नहीं दिया गया। पता करने पर जानकारी मिली कि दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है। इस समस्या पर मुखिया ने ग्रामीणों संग बैठक कर बताया की दुकान रद्द करने की अनुशंसा किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं की गई है बल्कि किसी षडयंत्रकारी के द्वारा कुछ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन दिया गया है। इसलिए ग्रामीणों की सुविधा के लिए पुनः जनवितरण दुकान में राशन आवंटन कराने की मांग की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि संतलाल बाबा, पंचायत समिति मंटू मुर्मू, संतोष राय, रामकृष्ण राय, मरोती राय, नागो चोड़े, सुरेश मुर्मू, लखींद्र टुडू, विनोद मुर्मू, गुरदयाल मंडल, सीता राम राय, सुबल कुम्हार, जगबंधु कुम्हार आदि उपस्थित थे।