आंगनबाड़ी सेविकाओं को एन्थ्रोपोमेट्री पर दिया प्रशिक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद :
शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप के निर्देशानुसार एकजुट संस्था के तकनीकी सहयोग तथा बाल विकास परियोजना क्षेत्र गोविन्दपुर के महिला पर्यवेक्षक के देख रेख में गोविन्दपुर प्रखंड के सभागार में सेक्टर के सभी 265 सेविकाओं को बैच वार एन्थ्रोपोमेट्री पर प्रशिक्षण दिया गया।
इसमें अतिकुपोषण एवं 0 से 6 वर्ष के बच्चों में वृद्धि वजन, लंबाई, ऊंचाई पर विस्तृत रूप से आंगनवाडी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर गोविंदपुर के सभी महिला पर्यवेक्षक, एकजुट संस्था के ट्रेनर संजय कुमार, जिला समन्वयक निक्की सिंह, प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार, प्रकाश, सुमन प्रशिक्षक के रूप में शामिल हुए।