आंगनबाड़ी सेविकाएं हो रहीं प्रशिक्षित 

0
IMG-20241217-WA0117

आंगनबाड़ी सेविकाएं हो रहीं प्रशिक्षित 

डीजे न्यूज, धनबाद : पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत धनबाद जिला के सभी बाल विकास परियोजनाओं के बैचवार प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को डीआरडीए सभागार मिश्रित भवन में किया गया। अध्यक्षता जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अनिता कुजूर ने की । एन आइपीसीसीडी लखनऊ के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा 500 आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 05 दिसंबर से शुरू हुई है जो 21 दिसंबर तक चलेगी। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ बच्चे, उज्ज्वल भविष्य, शिक्षा में सुधार एवं समाज में बदलाव है। इसके तहत कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य बच्चों को स्वस्थ और पोषित बनाना है ताकि वे बेहतर ढंग से सीख सकें और अपने जीवन में सफल हो सकें तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर भी जोर देता है ताकि वे अपने भविष्य के लिए तैयार हो सकें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पोषण और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। मौके पर सीडीपीओ, मास्टर ट्रेनर, सुपरवाइजर, सेविका समेत अन्य मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *