… और यहां वलेंटाइन डे के जगह मनाया गया रोटी डे

0
roti day

डीजेन्यूज डेस्क : रोट्रेक्ट क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर युवा ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में वैलेंटाइन डे की जगह ‘रोटी डे‘ मनाया । इसके पूर्व क्लब के सदस्यों और स्कूल के बच्चों ने हमले में शहीद हुए जवानों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। क्लब के सदस्यों के द्वारा इस मौके पर नेत्रहीन सह मुक बधिर विद्यालय अजीडीह में बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई । इस दौरान क्लब के सदस्यों ने खुद से परोस कर स्कूल में पढ़ने वाले नेत्रहीन और मुक बधिर बच्चों को भोजन कराया। मौैके पर क्लब के सचिव शिवनंदन कुमार ने कहा कि फरवरी माह में वैलेंटाइन वीक के दौरान युवा पैसे के साथ साथ समय की भी बर्बादी करते हैं। इससे इतर उनके क्लब के साथियों ने मिलकर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में रोटी डे मनाया। बताया कि पिछले तीन वर्षों से उन सबों के द्वारा शहीदों के याद में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लब के निशांत गुप्ता, अभिनय कुमार, शिवानी सिंह, सुजीत कुमार समेत स्कूल कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *