स्वच्छता अभियान में एक संस्था लगा रही असहयोग की कालिख
डीजेन्यूज डेस्क : समिति के उद्देश्यों के प्रति गंभीर रहने व शिखरजी की स्वच्छता को बरकरार रखने के संकल्प को दोहराते हुए श्री शिखरजी स्वच्छता समिति ने गुरूवार को एक समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक का आयोजन मधुबन स्थित गेस्ट हाउस के सभागर में किया गया। इस क्रम में साफ-सफाई से संबंधित कार्यों को संपादित करने में आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया साथ ही साथ जून से दिसंबर 2021 तक के आय-व्यव पत्रक भी प्रस्तुत किए गए।
बताया जाता है कि समिति के उपाध्यक्ष विद्याभुषण मिश्र की अध्यक्षता में बैठक की गयी। इस बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से गत बैठक की संपुष्टि की गई। वहीं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समिति सदस्यों ने कहा कि श्री दिगंबर जैन तेरहपंथी कोठी प्रबंधन द्वारा तय सहयोग राशि न देना एक बड़ी समस्या है । इससे आनेवाले समय में सफाई अभियान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। संस्था से सहयोग राशि की कई बार लिखित व मौखिक मांग की गई पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। सर्वसम्मति से इस बात का निर्णय हुआ कि उपायुक्त व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर समिति सहयोग के लिए फंड एवं सामग्री की चर्चा की जायेगी। जहां एक और एक संस्था का असहयोगात्मक रवैया दिख रहा है वहीं अन्य संस्थाओं के प्रबंधकों ने समिति के कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की । बैठक में विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक, सुमन सिन्हा, संजीव पांडेय, कैलाश अग्रवाल, तेजनारायण महतो, भरत साहू, विनोद राम रंजीत सिंह, रितेश मंदिलवार, अभिषेक, नागेंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह, दिलीप तुरी, संतोश जैन, दिलीप सिंह, बबलू जैन, संतोष ठाकुर, प्रभा दीदी, अशोक यादव, संतोष ठाकुर, प्रकाष जैन समेत कई लोग उपस्थित थे।