कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप में 1.98 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप में 1.98 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड में सोमवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तत्वाधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सखी मंडलों के लिए कैश क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया संग्रामडीह द्वारा सांसद भवन दुर्गाडीह में तथा मनियाडीह शाखा द्वारा पंचायत भवन मनियाडीह में किया गया।
इसमें बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार पांडेय, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरजुन साव सहित बैक सखी व संकुल संगठन के पदाधिकारीगण तथा समूह की दीदियां उपस्थित हुई।
कार्यक्रम में कुल 38 सखी मंडलों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय लिंकेज की कुल 1 करोड़ 98 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
साथ ही सखी मंडल की दीदियों को अतिथियों द्वारा कैश क्रेडिट लिंकेज की राशि का उपयोग आजीविका की गतिविधियों के लिए करने एवं पीएमएसबीवाइ एवं पीएमजेजेबीवाइ के रेनुअल करने के लिए प्रेरित किया गया।