अमृता सिंह ने पूर्वी टुंडी बीडीओ की संभाली कमान

0
IMG-20240130-WA0045

अमृता सिंह ने पूर्वी टुंडी बीडीओ की संभाली कमान

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : प्रखंड की नयी बीडीओ अमृता सिंह ने मंगलवार को पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय में योगदान दिया।प्रखंड कर्मियों ने नव पदस्थापित बीडीओ को बुके देकर स्वागत किया। योगदान के बाद बीडीओ ने प्रखंड के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने सभी कर्मियों से आपस में सामंजस्य स्थापित कर विकास योजनाओं के प्रति समर्पित होकर काम करने को कहा।उन्होंने प्रखंड कर्मियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। पूर्वी टुंडी प्रखंड को जिले में बेहतर रैकिंग लाने के लिए प्रेरित किया।विदित हो कि बीडीओ के पद पर अमृता सिंह की यह पहली पोस्टिंग है।प्रखंड को नयी बीडीओ मिलने से प्रखंड कर्मियों के साथ साथ जनता भी खुश व आशान्वित हैं। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड नाजीर तबरेज आलम, बीपीआरओ अनवर अंसारी, बीपीओ विधान मांजी, किशोर महतो, परमानंद प्रसाद, जमील अंसारी, मनसु रजक, अरुण टुडू, गौतम कुमार दास आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *