अमितेश सहाय ने नगर आयुक्त से की वार्ता, बैंकमोड़ मॉल में 11 विस्थापित दुकानदारों को मिलेगा दुकान

0
IMG-20230602-WA0021

अमितेश सहाय ने नगर आयुक्त से की वार्ता, बैंकमोड़ मॉल में 11 विस्थापित दुकानदारों को मिलेगा दुकान

डीजे न्यूज, धनबाद : झामुमो के केंद्रीय सदस्य व जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय शुक्रवार को 

नगर आयुक्त से मिले और बैंकमोड़ के 11 विस्थापित दुकानदारों का मामला उठाया। अमितेश सहाय ने बताया कि धनबाद के ह्रदय स्थल बैंक मोड़ में वर्षो से ठेला व खोमचा लगाने वाले 11 दुकानदारों को विस्थापित कर दिया गया है। इन विस्थापित

दुकानदारों को धनबाद नगर निगम के द्वारा बैंक मोड़ में बनाए जा रहे “धनबाद मॉल” में दुकान दिया जाए। नगर आयुक्त ने सभी 11 दुकानदारों को बिना सिक्योरिटी के सिर्फ किराए पर दुकान देने पर ना सिर्फ अपनी सहमति दी बल्कि लिखित सिफारिश भी की।

आज की वार्ता के उपरांत सभी 11 दुकानदारों को अब विस्थापन से मुक्ति मिलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *