हीरापुर में अमितेश सहाय ने किया ‘फर्नीचर जोन‘ का उद्घाटन

0
IMG_01032022_203907_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क  : महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को तेलीपाड़ा, हीरापुर में फर्नीचर जोन नामक एक नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। कृष्णा कुमार एवं शैलेश कुमार के इस नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने किया। बताया गया कि इस प्रतिष्ठान में विभिन्न कंपनियों के मेट्रेस, सोफा सेट, डाइनिंग सेट, पलंग, दीवान, रिवाॅल्विंग चेयर, प्लास्टिक चेयर, इत्यादि बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध होगा। इस मौके पर बिंदल मैट्रेस एंड फोम के जनरल मैनेजर सेल्स राकेश कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने बिंदल मैट्रेस की गुणवत्ता के बारे बताया। इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गगन दुदानी, संजीव चैरसिया, विवेक उपाध्याय के साथ साथ डा़ प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, राजीव मंजुल, रजनीश लाभ आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *