घुसपैठियों को ट्रेन में भर भरकर बांग्लादेश भेजेंगे : अमित शाह

0
IMG-20241112-WA0308

घुसपैठियों को ट्रेन में भर भरकर बांग्लादेश भेजेंगे : अमित शाह

बाघमारा के मालकेरा में शत्रुघ्न महतो के पक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री ने भरा जोश

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठियों को ट्रेन में भर भरकर बांग्लादेश भेजेंगे। इतना ही वहां से आदमी तो क्या परिंदा भी झारखंड में नहीं आ पाएगा। उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहीं। शाह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत मालकेरा स्थित बीटीएम उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। बाघमारा से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में गृह मंत्री ने झामुमो-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद आदिवासी लड़कियों से शादी करने वाले बांग्लादेश घुसपैठियों ने जितनी जमीन पर कब्जा कर चुके हैं, उस जमीन को आदिवासी बहन-बेटियों को वापस दिलाएंगे।

 

बनाएंगे समृद्ध राज्य :

 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड कोयला, इस्पात, एल्यूमीनियम आदि खनिज संपदा से भरा राज्य है। झारखंड सबसे समृद्ध राज्य होते हुए भी यहां की जनता सबसे गरीब है। उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ऎसा होने पर पांच साल के अंदर झारखंड को पूरे देश में सबसे समृद्ध राज्य बनाने का काम भाजपा करेगी।

==हेमंत सरकार को उखाड़ कर फेंक देना है: गृह मंत्री ने कहा कि जिस तरह ट्रांसफार्मर खराब होने पर बदलकर फेंक दिया जाता है, उसी तरह इस बार के चुनाव में इस सरकार को उखाड़कर फेंक देना है।

==भ्रष्टाचार चरम पर: गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल के दौरान झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर रहा है। ईडी की छापेमारी में साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये जब्त किए ग ए। रुपये गिनने वाली मशीन भी खराब हो ग ई। उन्होंने कहा कि यह पैसा झारखंड की जनता का है। बच्चियों-युवाओं का है। पिछड़ा, दलित, आदिवासियों  का है। भाजपा के सत्ता पर आने के बाद ऎसे भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।

==गरीबों को घर व शौचालय भाजपा की देन: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों को घर दिया। शौचालय बनवाकर दिया। हर घर पानी व सिलेंडर दिया। मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराया। पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने का काम पीएम ने किया है।

==झामुमो-कांग्रेस ने जाति में बांटा: उन्होंने कहा कि झामुमो व कांग्रेस ने लोगों को जाति में बांटने का काम किया है। पीएम मोदी ने गरीब, किसान, युवा, महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है।

==धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश ने काफी उपलब्धी हासिल की है। धारा 370 हटाने, नक्सलवाद, आतंकवाद को खत्म करने, तीन तलाक पर अहम निर्णय लेने की क्षमता इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

==बाघमारा से प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि बाघमारा के चहुंमुखी विकास के लिए पहले से तत्पर रहता था और आगे भी रहूंगा। हर किसी के सुख दुख में साथ देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं।

==ये थे मौजूद: जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, विधानसभा प्रभारी उमेश प्रधान, शेखर सिंह, महेश पासवान, विनायक गुप्ता, धनेश्वर महतो, बच्चू राय, सूर्यदेव मिश्रा, विपिन ठक्कर, जितेश रजवार, परिंदा सिंह, सरिता देवी, सोनू श्रीवास्तव, टिंकू तिवारी आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *