अमेरिकी कंपनी झारखंड सरकार से मिलकर करेगी एजुकेशन, हेल्थ केयर और स्मार्ट सिटी के लिए काम

0
IMG-20230628-WA0044

अमेरिकी कंपनी झारखंड सरकार से मिलकर करेगी एजुकेशन, हेल्थ केयर और स्मार्ट सिटी के लिए काम

अमेरिका के एफिसीएन्स सिस्टम के सीईओ ने सीएम से की मुलाकात कर जताई इच्छा

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज अमेरिका के एफिसीएन्स सिस्टम, (ई.एफ.आई. सी. ई. एन. एस.) के सीईओ संजीव कुमार, श्री रामू और श्री शिवनाथ ने औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर, एजुकेशन, हेल्थ केयर और स्मार्ट सिटी समेत कई और सेक्टर में डिजिटली काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड के विकास के लिए आपका जो विजन है , उसके अनुरूप हमारी कंपनी राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने को इच्छुक है। राज्य सरकार को इन सभी सेक्टर्स के तकनीक और डिजिटल क्षेत्र में जो भी सहयोग चाहिए, उसे हमारी कंपनी प्रोवाइड कराएगी।

 

हेल्थ सेक्टर की बेहतरी के लिए सरकार प्रतिबद्ध

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के भौगोलिक परिवेश को देखते हुए हेल्थ सेक्टर को बेहतर करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है । इसी कड़ी में सरकार ने एक योजना बनाई है, जिसमें जिलों के अस्पतालों को सभी आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ अन्य अस्पताल भी टेलीमेडिसिन के माध्यम से जुड़े रहेंगे। ताकि, मरीजों को दूसरे राज्यों के बड़े और बेहतर अस्पतालों की तरह अपने ही राज्य में उच्च कोटि का चिकित्सीय इलाज़ और संसाधन उपलब्ध कराया जा सके । उन्होंने यह भी कहा कि ओला और उबर की तर्ज पर झारखंड में भी सरकार एंबुलेंस सिस्टम को मजबूत करने की योजना बनाई है, ताकि मरीजों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराने में किसी प्रकार का कोई विलंब या परेशानी नहीं हो । मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि इस क्षेत्र में अगर आप डिजिटली सहयोग करना चाहेंगे तो सरकार आवश्यक पहल करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे भी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *