बीट पुलिसिंग और पिंक पेट्रोलिंग के साथ-साथ क्यूआरटी टीम की होगी व्यवस्था
बीट पुलिसिंग और पिंक पेट्रोलिंग के साथ-साथ क्यूआरटी टीम की होगी व्यवस्था
डीजे न्यूज, धनबाद : एसएसपी ने बताया की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पेट्रोलिंग गश्ती के लिए निकलती है। यह व्यवस्था पहले से है पर कुछ माह से यह सुस्त थी। इस पिंक पेट्रोलिंग को फिर से शहर में सक्रिय किया जा रहा है. जिसमें महिला पुलिस पदाधिकारी व जवान ड्यूटी करते दिखेंगे।
बीट पुलिसिंग
आमजन के मन में सुरक्षा का भाव का बनाए रखने, अपराध रोकने और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के मकसद से थाना क्षेत्र को छोटे-छोटे इलाको में बांट दिया जाता है। उस छोटे इलाके को ही बीट पुलिसिंग कहा जाता है। एसएसपी ने बताया
बीट पुलिसिंग में पुलिस कर्मी बीट पर दिनभर होने वाले आयोजन, घटनाओं, प्रमुख स्थानों, बीट से जुड़े अपराधियों, संवेदनशील और अतिसंवदेनशील स्थानों के बारे में बता सकेंगे।
क्यूआरटी टीम
एसएसपी ने बताया जिले में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए हाईटेक क्विक रिस्पॉन्स टीम
(क्यूआरटी) की योजना बनाई गई है। हर इलाके में 20 की संख्या में क्यूआरटी टीम रहेगी। इस टीम के पास हर जरुरी संसाधन होंगे। एक्शन प्लान के तहत त्वरित कार्रवाई करेगी।
सीसीटीवी कैमरा से लैस होगा शहर
एसएसपी ने बताया जिले के शहरी क्षेत्र की पुलिसिंग अपग्रेड करने के साथ संगठित गिरोह पर नकेल कसने, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शहर में जगह – जगह बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।
प्राइवेट एजेंसी इस काम को करेगी जिसमें करोड़ों की लागत आएगी। कैमरा लगने के बाद कंट्रोल रूम बनेगा जहां से शहर की निगरानी रखी जाएगी।
विदेशों के तर्ज पर धनबाद में भी अपनाई जाएगी कॉम्युनिटी पुलिसिंग
एसएसपी ने बताया युके में कॉम्युनिटी पुलिसिंग का चलन है.
जिससे कानून व्यवस्था को बनाये रखने में काफी मदद मिलती है.
उसी तर्ज पर धनबाद में भी कॉम्युनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. कॉम्युनिटी पुलिसिंग, पुलिसकर्मियों और नागरिकों के बीच की दूरी को इस हद तक कम करना है कि पुलिसकर्मी उस समुदाय का एक एकीकृत हिस्सा बन जाए जिसकी वे सेवा करते हैं।
पब्लिक फ्रेंडली बनेगी धनबाद पुलिस
एसएसपी ने बताया की धनबाद पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. जिले में पुलिस जनता के साथ समन्वय बनाकर चलेगी. कोई भी व्यक्ति अपने आसपास किसी भी तरह का अपराध होते देख रहे हो या किसी अपराधी के होने की जानकारी अगर उन्हें मिलती है तो वे संबंधित थाना में या फिर मेरे पर्स्नल व्हट्सअप पर भी जानकारी दे सकते हैं. पुलिस उसपर जांच कर एक्शन लेगी।