रामगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी
रामगढ़ में मुठभेड़ में मारा गया आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी
डीजे न्यूज, रामगढ़ : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत मुरपा कुजू जंगल में शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी च आलोक गिरोह का सरगना आलोक उर्फ राहुल तुरी को ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आलाेक गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुई है। विदित हो कि विस्थापित नेता व सीसीएलकर्मी संतोष सिंह की नौ जनवरी को उरीमारी में हत्या आलोक गिरोह ने ही की थी। तभी से हजारीबाग और रामगढ़ पुलिस संयुक्त रूप से राहुल तुरी की तलाश में लगी हुई थी। पकड़ा गया अपराधी और राहुल तुरी से बाइक से जंगल की ओर जा रहा था। पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में राहुल तुरी मारा गया।