बेंगाबाद में जबरन जमीन घेरने का आरोप निराधार
बेंगाबाद में जबरन जमीन घेरने का आरोप निराधार
जमीन रजिस्ट्री की जमाबंदी भी है और लगान रसीद भी हो रहा निर्गत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद अंचल के दिघरिया खुर्द के ग्रामीणों द्वारा फर्जी कागजात बनाकर दबंग पूर्वक जमीन घेरने के आरोप को जमीन मालिक ने निराधार बताया है। उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को सरासर गलत और बेबुनियाद बताया है। जमीन मालिक ने बताया कि बेंगाबाद अंचल के हल्का आठ दिघरिया खुर्द में रकवा 56 एकड़ में उनके पूर्वज ने वर्ष 1968 में ही दस एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी। इसका बेंगाबाद अंचल में जमाबंदी भी कायम है और लगान रसीद भी निर्गत हो रहा है। उक्त जमीन पर वे लोग पिछले पचास वर्षों से खेती भी करते आ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा दबंग पूर्वक चहारदीवारी करने के भी आरोप को निराधार बताते हुए कहा उक्त जमीन में पूर्व से घर, कुँआ आदि बना हुआ है। जमीन से सम्बंधित कागजात अचल अधिकारी को दिखाया जा रहा है।