मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक करें सभी उपक्रम

0
Screenshot_20240327_192027_WhatsApp

 

मतदाता जागरूकता फोरम की बैठक करें सभी उपक्रम

डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बुधवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, टाटा स्टील, आइआइटी आइएसएम सहित अन्य उपक्रमों के साथ बैठक की। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि लोकसभा चुनाव में जिले के सभी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल रहे और मतदान के दिन वे अपने घरों से निकलकर मतदान करें। इसके लिए सभी उपक्रमों को अपने यहां वोटर अवेयरनेस फोरम की मीटिंग आयोजित करनी है। साथ ही संस्थान के फर्स्ट टाइम वोटर्स एवं युवा वोटर को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसमें संस्थान के मुखिया फोरम के अध्यक्ष रहेंगे और अपनी अध्यक्षता में सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो।

उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी 6 माह से अधिक समय से यहां कार्यरत है तो वह फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते है। मतदाता सूची में वोटर हेल्पलाइन एप से सरलता से नाम जुड़ सकता है। कर्मी को उसके संबंधित मतदान केंद्र के बारे में भी दिशा निर्देश देने है। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी उपक्रमों के प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का भी निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन सहित बीसीसीएल, टाटा स्टील, डीवीसी, आइआइटी आइएसएम, सेल, हर्ल, बीआइटी सिंदरी, ईसीएल, एमपीएल सहित अन्य उपक्रमों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *