बाइक सवारों को लूटने वाले तीनों अपराधी गिरफ्तार, एक कट्टा व तीन मोबाइल फोन बरामद

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गावां और तिसरी के इलाके में सुनसान सड़कों से सफर करने वाले बाइक सवारों को रोक कर लूटपाट करने वाले तीन अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अपराधियों में नितेश कुमार, संदीप कुमार और लालो राय शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, तीन मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक बरामद किया है। उक्त आशय की जानकारी डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने प्रेसवार्ता कर दी। बताया कि बीते 5 मार्च को चार अपराधियों ने दो बाइक सवार को रोक कर तिसरी थाना इलाके के घंघरीकुरा के समीप नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया था। बताया कि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बाबत डीएसपी संजय राणा ने बताया कि म 5 मार्च की रात 10 बजे डोरंडा धनवार निवासी विकास कुमार पांडेय अपने दो साथी शत्रुघ्न भोक्ता व सुरेश कुमार तुरी के साथ गावां मालडा से पूजा करवा कर वापस अपने घर डोरंडा बाइक से लौट रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही के लोग घंघरीकुरा – अंबाघाटी के पास पहुंचे तो दो काले रंग के पल्सर बाइक पर चार अपराधी पीछा कर घाटी में उनकी बाइक को रोक लिया। कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर विकास कुमार पांडेय का मोबाइल एवं 9000 नगद, शत्रुघ्न भोक्ता का 5,000 नगद एवं एक छोटा बटन वाला मोबाइल फोन तथा सुरेश कुमार तुरी से 3300 नगद लूट लिया। इस घटना के कुछ ही देर बाद गावां निवासी कुमोद कुमार सिंह एवं अभिषेक कुमार सिंह डोरंडा की और से गावां की और मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। चारों अपराधियों ने अचानक से पीछा कर दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और 6700 रुपए छीन लिया। इस घटना के बाद के एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी शुरू की गई। इसी क्रम में तीन अपराधी की गिरफ्तारी की गई है। एक अन्य अपराधी जो फरार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *