मातृ सदन के सभी स्टाफ मेरा परिवार: डा. शिवानी झा

0
IMG-20240827-WA0087

मातृ सदन के सभी स्टाफ मेरा परिवार: डा. शिवानी झा

श्रीकृष्णा मातृ सदन का मना 20 वीं वर्षगांठ 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : श्रीकृष्णा मातृ सदन रानी बाजार, कतरास का 20 वीं वर्षगांठ मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मातृ सदन के समारोह हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सभी स्टाफ को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ विश्वनाथ चौधरी ने संचालक डॉ शिवानी झा एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए मातृ सदन के निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने की कामना की। संचालिका डॉक्टर शिवानी झा ने कहा कि अस्पताल परिसर के सभी स्टाफ मेरा परिवार है। कॉल फ़ॉर हेल्प के जरिये सभी स्टाफ एक साथ सेवा के लिये तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि सेवा करते करते कब 20 वर्ष गुजर गये पता ही नही चला। शुरुआती दौर में यह कार्य बहुत मुश्किल लगता था, लेकिन समय के साथ साथ सब ठीक हो गया। महिला मरीजों को महिला डॉक्टर से मिलने में लिए धनबाद या बाहर जाकर इलाज करवाना पड़ता था लेकिन 20 साल से यह सुविधा कतरास के श्रीकृष्णा मातृ सदन में उपलब्ध होने से उन्हें अपनी बात खुलकर बताने का मौका मिलता है।  संचालन कर रहे पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा ने सेवा परमो धर्म पर जोर देते हुए कहा कि 20 वर्षों के सफर में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में प्रेस की अहम भूमिका होती है, इसलिए इस सफर में प्रेस के सभी साथी भी बराबर के हकदार हैं। मौके पर डॉक्टर नेहा प्रियदशनी, डॉक्टर धीरज चौधरी, अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पलटू, शंकर चौहान, गौतम मंडल, विनोद सिंह , अनंत श्रीकृष्णा, मनीषा मीनू , सात्विका झा एवं मातृ सदन के जयकांत प्रसाद सिंह, धीरज सिंह, मुन्ना झा, धीरेन रजवार, गीता देवी, सुनीता देवी, सुमन गोस्वामी, मीना कुमारी, वीरेंद्र कुमार, गोविंद हाड़ी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *