उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने ली राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ

0
IMG-20231031-WA0015

उपायुक्त सहित सभी पदाधिकारियों ने ली राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ

डीजे न्यूज, धनबाद : 

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली।

अधिकारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा देश की आजादी में सरदार वल्लभभाई पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने अपनी दृढ़ता से 562 रियासतों का भारत संघ में विलय कराया। उनके सिद्धांत को याद कर हमें उसको अपने जीवन में उतारना चाहिए। लोगों को राष्ट्र के प्रति अपना योगदान देना चाहिए। उनकी जीवनशैली से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

शपथ लेने से पूर्व उपायुक्त ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता विनोद कुमार, डीसीएलआर सतीश चंद्रा, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर, कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *