रामनवमी को लेकर सभी एसडीओ व थानेदार अलर्ट मोड़ में रहें : उपायुक्त

0
IMG-20230315-WA0027

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों/ पुलिस अधिकारियों व अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ ही अखाड़ा समिति के सदस्यों से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीओ/सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने रामनवमी पर्व के अवसर पर जिला व पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम व विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक टीम गठित कर शहर का भ्रमण करने को कहा। जुलूस के मार्ग को दुरुस्त करने, नालियों को ढकने व बिजली के लटकते तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही रामनवमी के दौरान शहरों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही सरकारी एवं निजी अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो सके। साथ ही त्योहार आयोजन के दिन फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग एवं नगर निगम के पदाधिकारी पूर्णरूपेण सतर्क रहेंगे, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। इसके अलावा सीसीटीवी की निगरानी में फ्लेक्स लगाने का निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया। अखाड़ा समिति के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में उनकी जिम्मेवारियों से अवगत कराने का निर्देश दिया गया तथा उनसे अंडरटेकिंग रखने का निर्देश दिया गया। लाउडस्पीकर के साथ आयोजक के आदमी का होना अनिवार्य होगा। साथ ही अखाड़ा समिति के सदस्यों को भी जुलूस की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने मौके पर मौजूद एक्साइज डिपार्टमेंट को रामनवमी पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक समेत अनुज्ञति प्राप्त शराब के प्रतिष्ठानों को बंद रखें जाने का आदेश निकालने को कहा। उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब के विरुद्ध लगातार सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला मुख्यालय के साथ साथ सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में भी फ्लैग मार्च किया जाएगा। इसके अलावा सभी खराब पड़े चापाकलो की जल्द से जल्द मरम्मती कराने का सख्त निर्देश दिया गया। अवैध पशु तस्करी, वध स्थल पर विशेष निगरानी रखना है। साथ ही विधि व्यवस्था के मामले पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि जिन जिन रास्तों से जुलूस निकलेगा, उनका वीडियोग्राफी किया जायेगा। ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा जुलूस/अखाड़ा लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी सभी को अपना नाम, मोबाइल नंबर और पता संबंधित थाना को उपलब्ध कराना होगा। इसके साथ डीजे और अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अवैध शराब के विरुद्ध लगातार सघन छापेमारी की जायेगी। जुलूस में आयोजकों के द्वारा पीए सिस्टम रखना अनिवार्य होगा। साथ ही एक व्यक्ति को भी चिन्हित करते हुए पीए सिस्टम के साथ टैग करेंगे ताकि किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना/नारा नहीं लगेगा। सिर्फ प्री रिकॉर्डेड गाना की ही अनुमति होगी। रूट पुराना ही होगा। रूट के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए उसका विवरण रखा जायेगा तथा सभी अति संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज और बैरिकेडिंग लगाया जाएगा। सभी अति संवेदनशील स्थानों का रूट वेरिफिकेशन सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही इन स्थानों पर लगातार सघन छापेमारी की जायेगी। जुलूस के समय टाउन और आस पास के क्षेत्रों में रौशनी नहीं रहती है, इसलिए सभी थानों में लाइट माउंटेन वेकेल रहेगा। जुलूस के दौरान बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी थानों/अनुमंडल कार्यालयों में शांति समिति की बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही थाना स्तर पर मोटरसाइकिल दस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जुलूस से निकलने वाले अखाड़ा में पताका की पूरी विवरण अखाड़ा का नाम, मोबाइल नंबर आदि अंकित रगेगा। सोशल मीडिया के एडमिन के साथ बैठक करना है। सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी। किसी भी तरह की कोई मैसेज नहीं, किसी भी सूचना पर आपके अधिकारी तुरंत कार्रवाई के लिए सूचित करेंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने कहा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए संयुक्तादेश जारी करने और काफी संख्या में दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में कंट्रोल रूम का संचालन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी से अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, नगर निगम सभी एसडीओ, सभी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *