सभी विद्यालय प्रबंधन समिति को करें प्रशिक्षित : डीएसई 

0
Screenshot_20250104_163512_Gallery

सभी विद्यालय प्रबंधन समिति को करें प्रशिक्षित : डीएसई 

छह जनवरी से सभी स्कूलों में होगा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण : मुकुल राज 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के डीएसई मुकुल राज ने जिले के सभी प्राथमिक, प्रारंभिक, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छह जानवरी से विद्यालय प्रबंधन समिति

(एसएमसी) का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया है। डीएसई मुकुल राज ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी एवं प्रखंड संकुल साधनसेवी को यह निर्देश देते हुए इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।

डीएसई मुकुल राज ने बताया कि प्रशिक्षण राज्य स्तर पर तैयार किए गए माड्यूल पलाश के अनुसार होगा। प्रशिक्षण ऑफ लाइन और वीडियो आधारित दोनों तरह से होगा। जिन स्कूलों के प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन साल का पूरा हो चुका है, वहां समिति का पुनर्गठन कर समय पर प्रशिक्षण पूरा करना होगा। डीएसई ने यह भी आदेश दिया है कि प्रशिक्षण के पूर्व विद्यालय के पोषण क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना होगा। बाल संसद के माध्यम से अभिभावकों को सूचना देने का भी निर्देश दिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *