सभी प्राइवेट अस्पताल करे सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु का पंजीकरण : अपर रजिस्ट्रार
डीजे न्यूज, धनबाद : निदेशक सह अपर मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु), अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, झारखंड तथा उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) संदीप सिंह के निर्देशानुसार जन्म मृत्यु लक्ष्य को शत-प्रतिशत सीआरएस पोर्टल पर ऑनलाइन करने, निबंधन कार्य के दौरान आने वाली समस्या को दूर करने के लिए शनिवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन न्यू टाउन हॉल में किया गया।
इस मौके पर डीपीओ सह अपर रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) महेश भगत ने जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की महता की चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को यह निर्देश दिया कि ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर जन्म एवं मृत्यु का शत-प्रतिशत पंजीकरण सीआरएस पोर्टल पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी तरह का विलंब नहीं किया जाना चाहिए। आने वाले दिनों में सीआरएस पोर्टल जनगणना का सबसे बड़ा आधार होगा।
डीपीओ ने सभी पंचायत सचिव को अपने अपने वार्ड में भ्रमण कर वैसे अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया जहां सीआरएस पोर्टल पर निबंधन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने कहा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आज महत्वपूर्ण हो गया है। जन्म लेने वाले बच्चे का मौलिक अधिकार देने का पहला कदम प्रमाण पत्र है। बिना इसके उसे मौलिक अधिकार नहीं मिलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी कार्यालय के मास्टर ट्रेनर प्रमोद कुमार एवं अनिल कुमार ने पीपीटी के माध्यम से सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन निबंधन की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास राय ने निबंधन में आने वाली व्यवहारिक त्रुटि और समस्याएं साझा की। बाघमारा के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ मनिष कुमार ने प्राइवेट अस्पतालों और बीसीसीएल के अस्पतालों को सीआरएस पोर्टल पर जन्म-मृत्यु का पंजीकरण करने के लिए सख्त निर्देश देने पर जोर दिया।
प्रशिक्षण शाह कार्यशाला में डीपीओ सह अपर रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजकुमार सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पंचायत सेवक, जिला सांख्यिकी कार्यालय के कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
मंच का संचालन घनश्याम दुबे ने किया।