डीएसई के साथ वार्ता के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना स्थगित

0
IMG-20230914-WA0000

डीएसई के साथ वार्ता के बाद अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना स्थगित

डीजे न्यूज, धनबाद : शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार के साथ वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए दस सूत्री मांगपत्र पर जिला शिक्षा अधीक्षक ने ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया। इसके बाद संघ ने 16 सितंबर को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरना को स्थगित करने की घोषणा की। उनकी मांगों में शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल पर सरप्लस शिक्षकों की सूची का व्यापक स्तर पर जांच कर विसंगति का निराकरण करने के उपरांत ही स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने, बायोमैट्रिक उपस्थिति के आलोक में वेतन बंद करने से पहले ई विद्या रोहिणी एप में अपेक्षित सुधार एवं आवश्यक संसाधन की उपलब्धता, बीते अप्रैल महीने में ग्रेड 4 में प्रोन्नत शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन निर्धारण, डब्लूपीएस  4115/2021 में इस वर्ष 26 जुलाई को पारित निर्णय के आलोक में निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्रांक 714 दिनांक 29/08/2023 के परिप्रेक्ष्य में  विभागीय पत्रांक 619 दिनांक 26/08/2021 को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक प्रशिक्षित (ग्रेड 4) एवं प्रधानाध्यापक (ग्रेड 7) में पद रिक्ति की तिथि से वैचारिक रूप से भूतलक्षी प्रोन्नति प्रदान करना, हिंदी विद्यापीठ देवघर से साहित्य अलंकार व अन्य उपाधि प्राप्त और वाणिज्य स्नातकों को विभिन्न लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया में शामिल करना, विभिन्न ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया के निष्पादन के क्रम में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के पत्रांक 3463 दिनांक  03/06/2022 में वर्णित प्रावधान का अनुपालन, सेवानिवृति व अनुकंपा लाभ ससमय भुगतान हेतु स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के ज्ञापांक 1860 दिनांक 09 /09/2021 के आलोक में प्रत्येक माह पेंशन अदालत का आयोजन, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों से संबंधित विवरण का अद्यतन, प्रधानमंत्री पोषण योजना ( MDM) मद में राशि का आवंटन, जिले में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का सेवा सत्यापन व वेतन वृद्धि दर्ज करने हेतु शिविर आयोजन कर कार्य का निष्पादन हेतु सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देना शामिल है। वार्ता में संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, वरीय संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, शंभू शरण अम्बष्ट, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सुरेश चौधरी, जिला प्रवक्ता नीरज कुमार मिश्रा, नरेश पासवान, सियाराम सिंह, मदन प्रसाद नायक,अनिल राम आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *