अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने नए डीएसई आयुष कुमार का स्वागत के साथ सौंपा मांगों का पुलिंदा

0
IMG-20240810-WA0144

शिक्षा और शिक्षक हित पर सकारात्मक सहयोग का भी दिया भरोसा

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की धनबाद जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में नव पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार से उनके कार्यालय में मिला। संगठन की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। परिचय सत्र के उपरांत संगठन की ओर से शिक्षा और शिक्षक हित के विषयों के निष्पादन में रचनात्मक सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की गई। परिचय सत्र में ही लंबित वेतन निर्धारण करने, पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति से सूची का अनुमोदन कर निदेशालय भेजने, रिक्त पड़े स्नातक प्रशिक्षित ग्रेड 4 के पद में प्रोन्नति देने, आवंटन के लिए निदेशालय मांग पत्र भेजने, विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधान मंत्री पोषण योजना (MDM) का अंकेक्षण प्रखंड स्तर पर कराने एवं विभाग से अंकेक्षण का अनुश्रवण करने का अनुरोध किया गया। अंकेक्षण के नाम पर शिक्षकों को अनावश्यक परेशान करने की स्थिति की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया गया । ज्ञात हो कि पूर्व के वर्षों में हुई अंकेक्षण में अनावश्यक शिक्षकों को परेशान किया गया था। जगह जगह पर शिक्षकों के द्वारा हल्ला हंगामा के साथ धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक सहमति प्रदान करते हुए भविष्य में भी रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया गया।

प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, राजकुमार वर्मा, मो शरीफ रजा, शंभू शरण अम्बष्ट, अशोक कुमार, रामलखन कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, सुरेश चौधरी, श्रवण महतो, प्रवीन कुमार लाला, मो आबिद, अशोक कुमार वर्मा, पंकज कुमार, जनकलाल विश्वकर्मा, वीरेंद्र राम समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *