अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पलामू डीएसई से की वार्ता

0
IMG-20231130-WA0037

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने पलामू डीएसई से की वार्ता 

डीजे न्यूज, पलामू : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पलामू जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार दूबे, महासचिव अमरेश कुमार सिंह व संयुक्त सचिव विनय कुमार मांझी ने जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू से उनके कार्यालय में गुरुवार को भेंट किया। उन्हें निदेशक स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के पत्रांक 1193 दिनांक 24-08-2023 सरकार के सचिव 866 दिनांक 14/11/2023 के आलोक में वांछनीय ग्रेडों 2,3,4 व 7 में लंबित प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची यथाशीघ्र प्रकाशित करने की मांग की। है ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई संपन्न हो।

उल्लेख्य है कि इसके पूर्व उपायुक्त पलामू से भी भेंट कर लंबित प्रोन्नति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था।

द्वय पदाधिकारयों का सकारात्मक आश्वासन मिला है।इससे लंबित प्रोन्नति में गति आने की उम्मीदें बलवती हो गयी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *