शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ ने की पहल
शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ ने की पहल
जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
डीजे न्यूज, रामगढ़ : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रामगढ़ इकाई ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर शिक्षकों की प्रोन्नति के मामलों पर अपनी चिंताओं को प्रमुखता से रखा। इस बैठक का नेतृत्व जिला महासचिव विभूति कुमार महतो ने किया।
संगठन के अनुसार, कुछ शिक्षक स्वार्थवश संगठन के प्रयासों को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि संगठन का मुख्य उद्देश्य शिक्षक समाज के हित की रक्षा करना है। ग्रेड चार में प्रोन्नति के मामले में संगठन के प्रयास स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।
क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उपनिदेशक द्वारा अनुमोदित वरीयता सूची को चुनौती देते हुए कुछ शिक्षकों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक रामगढ़ ग्रेड चार स्थापना की तैयारी में लगे हुए थे। इसके बावजूद, संघ ने अपने प्रयास जारी रखे और आज की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।
जिला शिक्षा अधीक्षक ने न केवल वर्तमान प्रोन्नति मामलों को गंभीरता से लिया, बल्कि उन सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए भी ग्रेड तीन में प्रोन्नति देने की मांग को संज्ञान में लिया, जो अब तक वंचित थे। इस संबंध में संगठन ने ठोस साक्ष्य भी प्रस्तुत किए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन महामंत्री असदुल्लाह जी, झारखंड प्रदेश के अतिरिक्त अध्यक्ष निरंजन प्रसाद, दिलीप कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, अंजय कुमार अग्रवाल, किशोरी प्रसाद और कई अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
संगठन ने शिक्षक साथियों को आश्वासन दिया कि ग्रेड चार के मामलों में भी जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। संगठन के इस प्रयास से शिक्षकों में नई उम्मीद जगी है और वे अपने हितों के संरक्षण के प्रति आश्वस्त हैं।