अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएसई के खिलाफ खोला मोर्चा, दिया महाधरना
डीजे न्यूज, धनबाद :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने धनबाद के डीएसई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत संघ ने बुधवार को यहां रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया। सैकड़ों शिक्षकों ने इस महाधरना में भाग लिया।
इस मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार तथा महासचिव नंदकिशोर सिंह ने कहा कि
शिक्षा और शिक्षक हितों के प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक का रवैया उदासीन है। जिला शिक्षा अधीक्षक लगातार शिक्षक संघों की मांग की अनदेखी करते रहे हैं। ऐसी स्थिति में अपनी अस्मिता और अस्तित्व को बनाए रखने के लिए शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन का मार्ग अपनाया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों पर लगातार बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। बायोमेट्रिक उपस्थिति की आड़ में शिक्षकों का वेतन रोक दिया जा रहा है, जबकि अधिकांश टैब स्थिति खराब है। बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाने के लिए शिक्षक तैयार हैं लेकिन उन्हें आवश्यक संसाधन मुहैया कराई जाए। इसके लिए संगठन एक महीने का समय दे रहा है। यदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो शिक्षक विभागीय कार्य के लिए अपने निजी मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे। धनबाद जिले में पिछले 25 वर्षों से शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं मिली है। इसके कारण स्नातक प्रशिक्षित तथा प्रधानाध्यापकों का पद रिक्त पड़ा हुआ है। शिक्षक दिन भर प्रतिवेदन बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण शैक्षणिक गतिविधियों का प्रभावित होना लाजमी है। संघ ने मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक माह पेंशन अदालत का आयोजन विभाग में किया जाए। केवल यही नहीं अनुकंपा लाभ के लिए भी सेल का गठन किया जाए। संघ ने मांग करते हुए कहा कि मुख्य सचिव सचिव तथा स्कूली साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार शिक्षकों को किसी भी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य में नहीं लगाया जाए। शिक्षक का काम केवल पढ़ाना है और उनसे केवल पढ़ाई का ही कार्य कराया जाए। शिक्षकों के स्थानांतरण विसंगतियों को दूर करते हुए आवश्यक सुधार किया जाए। शिक्षक नेताओं ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति योजना साइकिल वितरण समेत छात्रों को मिलने वाला तमाम योजनाओं का लाभ सही समय पर नहीं मिल पा रहा है। संघ मांग करता है की छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का लाभ सही समय पर पहुंचाया जाए। 14 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर राजकुमार वर्मा, विजेंद्र पांडे, संजय कुमार सिन्हा, मदन महतो, रामस्वरूप प्रसाद, शंभू शरण, विनय रंजन तिवारी, अशोक कुमार आदि ने भी संबोधित किया।