अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीसी को दिया ज्ञापन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति की लगाई गुहार
डीजे न्यूज, धनबाद :
राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की धनबाद जिला कमेटी ने
अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। शनिवार की शाम करीब चार बजे संघ के दर्जनों सदस्य समाहरणालय पहुंचे। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में
शिक्षकों के लिए सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपी)की स्वीकृति,
छठे वेतनमान में एक जनवरी 2006 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए आरंभिक वेतन में व्याप्त विसंगति का निराकरण,
अंतरजिला स्थानांतरण नियम का सरलीकरण एवं
गैर शैक्षणिक एवं लिपिकीय कार्य बोझ से मुक्ति की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से धनबाद जिले में प्रारंभिक शिक्षकों के विगत 25 वर्षों से विभिन्न ग्रेडों में लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया के शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई के अंतर्गत वरीयता सूची का सही ढंग से तैयारी, भूतलक्षी प्रोन्नति के लिए ग्रेड 4 एवं ग्रेड 7 में पद की उपलब्धता का प्रतिवेदन तैयार करने एवं अन्य आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई। अनुकंपा समिति की संपन्न बैठक का प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने पर भी उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया गया। उपायुक्त ने इस पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वाले
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंदकिशोर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष शरीफ रजा एवं रेखा कुमारी शामिल थीं।
इस मौके पर वरीय संयुक्त सचिव मदन मोहन महतो, शंभुशरण अम्बष्ट, विजेन्द्र पांडेय, अशोक कुमार, सुनील कुमार भगत, अनिल कुमार, विजय कुमार, सुरेश चौधरी, नरेश पासवान, मुन्ना कुमार, नीरज कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, श्रीकांत यादव, संजय कुमार, जयप्रकाश, मदन प्रसाद नायक, कुमार वंदन, चमन प्रसाद महतो, मनोज कुमार, सतीश कुमार राय, कुलदीप प्रसाद, प्रेम प्रकाश देव, रामलखन कुमार, अनुप कुमार बाजपेयी, श्यामल चौधरी, नवीन कुमार,योगेन्द्र कुमार, जयकिशन प्रसाद, नरेन्द्र कुमार, बिजेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार साहू, पंकज कुमार, संतोष कुमार रवानीआदि शिक्षक शामिल थे।