अटल क्लीनिक व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सारी सुविधाएं

0
IMG-20231027-WA0065

अटल क्लीनिक व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सारी सुविधाएं 

डीजे न्यूज, धनबाद : नन कम्युनिकेबल डिसिजेस (एनसीडी) के सभागार में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम की अध्यक्षता में अटल क्लिनिक और शहरी स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिला आरसीएच पदाधिकारी ने बताया गया कि सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्गर्भाशयी गर्भनिरोधक उपकरण (आइयूसीडी) इंसर्शन कराने हेतु सभी जरुरी चीजों की पूर्ति कर ली गयी है। अगले महीने से आइयूसीडी इंसर्शन प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा सभी केंद्रो में नागरिक चार्टर, आवश्यक चिकित्सा, परिवार नियोजन की सुविधा और सफाई कर्मियों की सुविधा होनी चाहिए ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा मिल सके। बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, आरसीएच पदाधिकारी, सिटी अर्बन मैनेजर, सिटी अकाउंट मैनेजर, जिला प्रोग्राम मैनेजर, जिला डाटा मैनेजर, सभी मेडिकल अफसर, प्रबंधक पीएसआइ  इंडिया, सभी पारा मेडिकल अफसर एवं सभी अर्बन एएनएम आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *