समन्वय के साथ काम करे सभी विभाग : नगर आयुक्त

0
Screenshot_20240611_174557_Gallery

समन्वय के साथ काम करे सभी विभाग : नगर आयुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद : नगर निगम कार्यालय में नगर स्तरीय अंतर्विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने की।‌ बैठक में अर्बन स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर एक साथ काम करने का निर्णय लिया गया। अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर बसेरिया, हेल्थ वेलनेस सेंटर गोधर, अटल क्लिनिक डुमरहा में पानी आपूर्ति के लिए झमाडा से सहयोग लेने, अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर में परिवार नियोजन की सेवा शीघ्र प्रारंभ करने, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नगर निगम के सहयोग से सफाई सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने अर्बन हेल्थ सेंटर में चल रहे इम्यूनाइजेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सभी अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर के चिकत्सा पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *