आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या में आधा दर्जन हिरासत में, घरों से फरार हैं सभी साइबर अपराधी
आरएसएस स्वयंसेवक की हत्या में आधा दर्जन हिरासत में, घरों से फरार हैं सभी साइबर अपराधी
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे दुम्मा, पीड़ित परिवार से मिलकर दिया सांत्वना, हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : आरएसएस के स्वयंसेवक सह वनवासी कल्याण केन्द्र के जिला संपर्क प्रमुख सह ग्राम रक्षा दल प्रखंड अध्यक्ष शंकर प्रसाद दे के स्वजनों से मिलने शुक्रवार को गिरीडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी दुम्मा पहुंचे। उन्होंने स्वजनों से बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग आक्रोश में हैं। इस तरह की घटना से जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता साबित हुआ है ।झारखंड में कई बड़ी बड़ी घटनाएं हुई है, लेकिन अपराधी नहीं पकड़े गए हैं। इससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। लोग काफी दहशत में हैं। अब आम लोग भी अपराधियों का शिकार हो रहे हैं, जो दुख का विषय है। प्रशासन और सरकार इसके लिए दोषी है। उन्होंने सरकार से कहा कि इस घटना के साथ क्षेत्र के वैसे आपराधिक घटनाओं में संलिप्त सभी अपराधियों को पकड़ें ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल हो और अपराधियों में पुलिस प्रशासन का भय बना रहे।
आपको बता दें मंगलवार की रात लगभग ग्यारह बजे शंकर प्रसाद दे की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।
इधर पुलिस भी घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। पुलिस अब तक इस मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर कर पूछताछ कर चुकी है। पुलिस को घटना से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। इधर स्वजनों ने भी हत्याकांड में साइबर अपराध के लोगों के शामिल होने का शक जताया है। इससे पुलिस का अनुसंधान साइबर अपराधियों की ओर मुड़ा है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में साइबर अपराध से जुड़े लोग अपने घरों से फरार हैं।