एलपीसी व वंशावली को अविलंब निर्गत करें सभी सीओ : नमन प्रियेश लकड़ा 

0
IMG-20241223-WA0119

एलपीसी व वंशावली को अविलंब निर्गत करें सभी सीओ : नमन प्रियेश लकड़ा 

उपायुक्त ने एनएच 114 समेत पथ निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को झारखंड राज्य अंतर्गत पथ निर्माण विभाग, झारखंड, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार, भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित परियोजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एनएच 114 से संबंधित समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएच 114 में लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करें। बताया गया कि FRAका निर्णय लिया गया है और 06 मौजा का अवार्ड तैयार कर रैयतों के बीच वितरित किया जा रहा है। लाभुकों के बीच नोटिस बांटा जा रहा है। रैयतों द्वारा भू अर्जन कार्यालय में राजस्व संबंधी दस्तावेज जमा करने के उपरांत मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुए कैंप लगाकर लंबित एलपीसी/वंशावली को अविलंब निर्गत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ पूर्वी एवं पश्चिमी, अपर समाहर्ता समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *