भागवत कथा से होता है सकल सुमंगल : भक्ति किरण शास्त्री

0

भागवत कथा से होता है सकल सुमंगल : भक्ति किरण शास्त्री

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 

एकादशी व्रत एवं भागवत कथा के आयोजन से किसी भी व्यक्ति के समस्त अभिष्ट कामनाओं की पूर्ति होती है एवं कथा प्रभाव से सभी कार्य सुमंगल होते हैंl उपरोक्त बातें अपने कथा प्रसंग में वाराणसी से आईं भागवत कथा वाचिका भक्ति किरण शास्त्री निधि ने पेशम जमडीहा में कहीं। यज्ञाचार्य पंडित विनोद कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व एवं यजमान बने कामेश्वर राम तीनों भाई के सपरिवार आयोजन में जमडीहा पेशम में सप्ताह भागवत कथा श्रवण बड़े ही सात्विक ढंग से किया जा रहा है। भगवान कृष्ण की लीलाओं का अप्रतिम वर्णन करते हुए भक्ति किरण ने कहा कि जो भी व्यक्ति भागवत कथा का आयोजन करते हैं उनके एवं उनके समस्त सगे संबंधियों के मनोरथ पूर्ण होते हैं। इस कथा का अभिष्ट फल तभी प्राप्त होता है, जब आप अभिमान रहित होकर कार्य एवं आयोजन करें। यज्ञ को सफल बनाने में किशोर उपाध्याय, अमित उपाध्याय, पवन पंडा, जनार्दन राम, कामेश्वर राम, आनंद राम सहित सैकड़ों लोग भक्ति भाव से लगे रहे l

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *