अली ब्रदर्स घुटिया ने टुड्डू इलेवन को हराकर डे-नाइट मैच का खिताब जीता

0
IMG-20240923-WA0072

अली ब्रदर्स घुटिया ने टुड्डू इलेवन को हराकर डे-नाइट मैच का खिताब जीता

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिहोडीह के आम बगान मैदान में आयोजित दो दिवसीय डे-नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन फाइनल मुकाबले के साथ हो गया। सिहोडीह युवा संगठन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अली ब्रदर्स घुटिया ने टुड्डू इलेवन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि गिरिडीह के समाजसेवी नवीन आनंद चौरसिया, माले नेता राजेश सिन्हा और होटल मीर के संचालक समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम अली ब्रदर्स को ट्रॉफी के साथ 51 हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टुड्डू इलेवन को ट्रॉफी और 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार मिला। सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को ट्रॉफी और 11-11 हजार रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट डिसिप्लीन के लिए 5100 रुपए नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के संरक्षक पप्पी सिंह, खेल संचालक सुशील शर्मा, श्याम कुमार, अध्यक्ष अमृत सिंह, केदार वर्मा, सुनील कुमार, उमेश यादव, गोविंद यादव, जितेश सिंह, दीपक मिश्रा, छोटू चंद्रवंशी, पाली, अंकित सिंह, मोनाहा पासवान, अली राजा, सुरेंद्र साह समेत अन्य सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *