पूर्वी टुंडी में ढोल बाजे के साथ बंटा अक्षत व निमंत्रण पत्र
पूर्वी टुंडी में ढोल बाजे के साथ बंटा अक्षत व निमंत्रण पत्र
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के लटानी गांव में अयोध्या के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र का वितरण रविवार को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों में भरपूर उत्साह देखा गया। ग्रामीण ढोल बाजे के साथ घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दे रहे थे। साथ ही लोगों से 22 जनवरी को लोगों को दीपोत्सव मनाने की अपील कर रहे थे।