रहमतगंज के आकाश अमेरिका से करेंगे पीएचडी

0
IMG-20231228-WA0013

रहमतगंज के आकाश अमेरिका से करेंगे पीएचडी

डीज न्यूज, धनबाद : पांडरपाला रहमतगंज निवासी आकाश कुमार बास्की अमेरिका के इलियान यूनिवर्सिटी ऑएफ़ शिकागो से पीएचडी करेंगे। वह जनवरी माह में अमेरिका के लिए रवाना होंगे। धनबाद विधायक राज सिन्हा गुरुवार को आकाश के आवास पहुंचे और उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। विधायक ने अंग वस्त्र देकर   आकाश को सम्मानित किया और आर्थिक सहयोग दी। आकाश ने खालसा हाई स्कूल से वर्ष 2014 में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद पीके राय कॉलेज से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 2021 में  बीआईटी सिंदरी से बीटेक कर आईआईटी खड़गपुर से वर्ष 2023 में एमटेक की पढ़ाई पूरी की।इस दौरान आकाश का चयन अमेरिकी सरकार की ओर से दी जाने वाली फेलोशिप के लिए हो गया। आकाश की इस सफलता पर विधायक  राज ने कहा कि सभी छात्रों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्रतिभाशाली बालक राष्ट्र एवं समाज की अमूल्य निधि होते हैं। आकाश ने अभाव में भी अपना गोल सेट कर निरंतर मेहनत से पढ़ाई कर सफलता हासिल की है। निवर्तमान पार्षद निसार आलम, भाजपा महानगर के उपाध्यक्ष वीरेंद्र हांसदा, मनोज मालाकार, नेहरू हेंब्रम, जिला मीडिया सह प्रभारी पंकज सिन्हा, हुल्लास दास, अरविन्द भारती, राजेश सिंह, भागीरथ दास, शिवराज कुमार, सरदार स्वर्ण सिंह, कुलदीप, मनोज पंडित, भीमलाल प्रजापति आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *