युवाओं का डाटा तैयार कर हेमंत सरकार को घेरेगी आजसू
युवाओं का डाटा तैयार कर हेमंत सरकार को घेरेगी आजसू
गिरिडीह मेंं युवा आजसू की बैठक में बनी रणनीति
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को युवा आजसू की बैठक बड़ा चौक स्थित आजसू कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा आजसू के प्रदेश प्रभारी अमित महतो, अब्दुल गब्बार अंसारी तथा ज्योत्सना उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए आजसू छात्र संघ के जिला अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार ने युवाओं को केवल ठगने का काम किया है। इस सरकार ने एक भी वादा अपना पूरा नहीं किया। चाहे वह हरेक साल 5 लाख नौकरी देने का वादा हो बेरोजगार छात्रों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो। इसी को लेकर युवा आजसू पूरे राज्यभर में बेरोजगार युवाओं का एक डाटा तैयार कर रही है। इस डाटा को सरकार के सामने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रखेंगे। युवाओं के जो हक और अधिकार का हनन हुआ है उसे उजागर करेंगे। युवा आजसू की ज्योसना करकेट्टा ने कहा कि अभी हम लोग हर जिले से बेरोजगार छात्रों का बायोडाटा अभियान के तहत हर प्रखंड प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर में तथा हर कॉलेज यूनिवर्सिटी में छात्रों से मिलकर डाटा जुटा रहे हैं। इसके बाद आगामी 8 सितंबर को लाखों की संख्या में युवाओं के साथ मोरहाबादी में हम लोग झारखंड नवनिर्माण रैली के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर मुकुल यादव,नौशाद आलम, छोटू खटीक, रवि कुमार, अक्षय कुमार, अक्षय यादव, आशीष चंद्रवंशी, गोलू सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।