आजसू ने जमुआ में निकाला मार्च, दिया धरना

0

आजसू ने जमुआ में निकाला मार्च, दिया धरना

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आजसू की जमुआ प्रखंड कमेटी ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना दिया। धरना से पहले बाजार में मार्च निकालकर भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष शंकर यादव ने किया। धरना के बाद उपायुक्त के नाम ज्ञापन जमुआ बीडीओ को सौंपा। यादव ने कहा कि एफसीआई गोदाम जमुआ में दिसंबर 2023 का राशन आया है। बावजूद सहायक गोदाम प्रबंधक दिसंबर माह का राशन डीलरों के पास नहीं भेज कर जनवरी माह का राशन भेज रहे हैं। इससे तमाम डीलरों के अलावा गरीब कार्डधारियों में आक्रोश है। उन्होंने मांग किया कि दिसंबर माह का राशन सभी पीडीएस दुकानों में भेजी जाए । मांग पत्र में कहा गया है कि प्रखंड में

अबुआ आवास का जो चयन किया गया है उस सूची में कई गरीब लोगों का नाम छूट गया है। संपन्न लोगों का नाम सूची में भेजा गया है। लिहाजा फिर से जांच कर योग्य लाभुकों को आवास का लाभ देने की दिशा में पहल की जाए। मांग पत्र में कहा गया है कि जमीन का ऑफलाइन रसीद जिनका निर्गत है उसको ऑनलाइन में चढ़ाने के लिए दलालों के माध्यम से मोटी रकम देनी पड़ती है। इस दिशा में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें। इसके अलावा जमुआ बीटीएम पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। धरना में पप्पू खान, अर्जुन यादव, राजा गोस्वामी, आशीष कुमार, चांदनी देवी, सुमा देवी, बेबी देवी, ललिता देवी, शहनाज खातून, हसीना खातून, चमेली देवी, सुदामा देवी, मीना देवी, टुनटुन यादव, पवन कुमार गोस्वामी, मंजूर अंसारी, सुलेमान अंसारी सहित कई लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *