आजसू नेता अनूप पांडेय ने मृतका के परिजनों को दी सांत्वना

0
IMG-20241202-WA0119

आजसू नेता अनूप पांडेय ने मृतका के परिजनों को दी सांत्वना

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :

बिरनी प्रखण्ड क्षेत्र के खरखरी गांव टोला खुटाटांड निवासी नागेश्वर साव की पत्नी मालती देवी (45 वर्ष) का बीते शाम अचानक निधन हो गया। इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही आजसू पार्टी केन्द्रीय महासचिव सह बगोदर विधान सभा प्रभारी अनूप कुमार पांडेय मृतका के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।

अनूप पांडेय ने मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में सहारा देने की कोशिश की। इस मौके पर मुख्य रूप से बिरनी आजसू प्रखण्ड सचिव राजेन्द्र कुमार यादव, सह सचिव बबलू यादव, मनेजर साव, बिजय यादव, नागेश्वर साव, पप्पू साव, मोहन साव, बिनोद साव, एतवारी साव, रवि साव समेत कई लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *