आजसू ने मनायी संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती

0
ajsu loyabad

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : लोयाबाद हटिया मैदान में गुरुवार को आजसू पार्टी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समाजिक समारस्ता के रूप में मनाई।लोगों ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।पार्टी जिलाध्यक्ष मंटू महतो बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सामाजिक न्याय के पुरोधा थे।शोषित,पिछड़ो व उपेक्षित समाज आज हक और सम्मान की जो बात करता हैं तो यह शक्ति बाबा साहब द्वारा बनाया गया संविधान से मिलता है।कहा कि जब तक बाबा साहब का सपनो का समाज का निर्माण नही होगा तब तक भारत जैसे विशाल देश का उन्नति का मार्ग प्रशस्त नही होगा।मौके पर मंटू महतो विनोद पासवान शंकर केसरी संतोष महतो पुनम प्रसाद बालकिशोर भुईया
जितू वर्णवाल,रमेश रवानी,राजू रवानी,बिनोद भुईयां,विट्टू महतो,पुनम प्रसाद,सुगीया देवी,विभा सहाय,पप्पू महतो,प्रदीप महतो,दीपक रवानी,चन्द्रिका तूरी,चिन्टू गुप्ता,हारू महतो,गंगा महतो आदि लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *