आजसू ने मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

0
IMG-20241002-WA0098

आजसू ने मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : तोपचांची गोमो रोड स्थित महतो मार्केट परिसर में बुधवार को आजसू पार्टी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई। इस अवसर पर आजसू के जिला संगठन सचिव सदानंद महतो, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतो, प्रखंड सहसचिव रमेश कुमार जायसवाल, मनोज कुमार रजक, लखन कुमार महतो, बंशीधर बाऊरी, झारखंड आंदोलनकारी गिरधारी प्रसाद महतो समेत अन्य प्रबुद्ध जनों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण और फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उपस्थित राजनीतिक और गणमान्य जनों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के उद्देश्यों, आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने राष्ट्र के नवनिर्माण में भागीदारी करने की भी शपथ ली।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *