पेयजल संकट और सड़क जाम से दिलाएंगे निजात : अजय दुबे 

0
IMG-20241113-WA0224

पेयजल संकट और सड़क जाम से दिलाएंगे निजात : अजय दुबे 

कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने धनबाद में चलाया जनसंपर्क अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने बुधवार को व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन देने की अपील की। अभियान की शुरुआत धनबाद बार एसोसिएशन परिसर में अधिवक्ताओं के बीच हुई, जहां उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से समर्थन मांगा। अधिवक्ताओं ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद अजय कुमार दुबे ने बेकारबांध रामनगर, झाडुडीह स्कूल के सामने, बाबूडीह टीचर कॉलोनी, बारामुडी दुर्गा मंदिर के सामने, बेकारबांध गुप्तेश्वर टावर कंपलेक्स के सामने, बिशुनपुर नाला के सामने, पंजाब स्वीट्स के सामने, तेलीपाड़ा और नावाडीह में जनसंपर्क अभियान चलाया।

अजय कुमार दुबे ने शक्ति मंदिर और पानी टंकी के पास सिख समुदाय द्वारा आयोजित प्रकाश पर्व के जुलूस में शामिल होकर पंच प्यारे जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान अजय कुमार दुबे ने कहा, “धनबाद विधानसभा में लोगों का अपार समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। क्षेत्र के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, जिससे मैं अभिभूत हूं। धनबाद विधानसभा की जनता कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास और शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक और अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने यह वादा किया कि विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने के पानी की समस्याओं का निराकरण और ओवर ब्रिज में लगने वाले जाम का निदान उनकी प्राथमिकता होगी।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता मनोज यादव, मो. सौलद दाऊद, रमेश राय, इंद्रदेव मंडल, मो. शेख जावेद, सुमित अरोड़ा, मदन महतो, नवनीत नीरज कुमार, गौरव सुंदर यादव, सवाई सिंह, गुरदीप सिंह, राजीव रंजन, दिनेश सिंह, गणेश यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *