मधुबन चिंतन शिविर से निखरकर भाजपा का कांग्रेस करेगी सफाया : अजय दुबे

0
IMG_20022022_211304_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज डेस्क : लौकिक परलौकिक व अध्यात्मिक उत्कर्ष के लिए उत्कृष्ट चिंतनस्थल मधुबन रविवार को राजनीतिक चर्चा-परिचर्चा व सियासत में सफलता के लिए चिंतन का केंद्र बना रहा। एक ऐसे चिंतन शिविर का आगाज किया गया जिसमें कांग्रेस पार्टी विभिन्न पहलूओं पर तीन दिन तक चिंतन ही करेगी। इस शिविर में पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं की उपस्थिति से आत्ममंथन की व्यापकता का अदंाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
मधुबन स्थित सिद्धायतन में रविवार को चिंतन शिविर शुरू हो गया। इस शिविर की शुरूआत औपचारिकताओं के साथ की गई। झंडोतोलन के बाद तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडेय, राज्य के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पार्टी के वरीय नेता और कोलकाता से आए बीपी राय के साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख समेत कई नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पहले दिन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देवभूमि झारखंड न्यूज से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे अजय कुमार दुबे ने कहा है कि मधुबन चिंतन शिविर से कांग्रेस झारखंड में और मुखर होगी तथा भाजपा का सफाया करेगी। पार्टी के नए प्रभारी अविनाश पांडेय ने कमान संभालते ही चिंतन शिविर का आयोजन कर साफ कर दिया है कि झारखंड में अब कांग्रेस पीछे मुड़कर नहीं देखेगी। झारखंड बनने के बाद पहली बार यहां पार्टी चिंतन शिविर कर रही। अविनाश पांडेय के नेतृत्व में एकजुट होकर कांग्रेस 2024 के चुनाव में झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खोलने देगी।

विदित हो कि इस चिंतन शिविर में पूरे प्रदेश से पार्टी के 150 डेलीगेट शामिल हुए हैं। इसमें सांसद गीताश्री उरांव, पूर्व अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप बलमुचू, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता राजीव सिंह, आलोक दुबे, इंटक के वरीय नेता ददई दुबे, जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ प्रत्याशी मंजू कुमारी समेत कई शामिल हुए।
इधर इस चिंतन शिविर में हो रही गतिविधियों की सीधी जानकारी मीडिया में न जाये इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। जिला कांग्रेस के नेताओ को भी बाहर ही रखा गया था। उद्घाटन के बाद शिविर के सत्र में केवल प्रदेश नेताओं को ही रखा गया। बताया जाता है कि कि यह विभिन्न मसलों पर चर्चा की जायेगी। बात चाहे वर्तमान सरकार की या फिर पार्टी के भविष्य की योजनाओं की।

संगठन को धारदार बनाने पर होगा चिंतन : प्रभारी
डद्घाटन के बाद चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए कांग्रसे प्रभारी अविनाष पांडेय ने कहा कि अगले तीन दिनों में अलग अलग विशयों पर चर्चा होगी। पूर मूल रूप से 2024 के चुनाव की तैयारियों पर ंिचंतन होगा। इस दौरान संगठन सशक्तिकरण के लिए अभियान पर चर्चा होगी। 2024 में चुनाव के लिए ही इस चिंतन शिविर का आगाज किया गया है। शिविर समापन के बाद जब नेता प्रशिक्षित होकर यहां से बाहर निकलेंगे तो वे संगठन की मजबूती के लिए धरातल पर काम करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *