अजप्ता ने बनाई आंदोलन और संगठनात्मक बदलाव की रूपरेखा
अजप्ता ने बनाई आंदोलन और संगठनात्मक बदलाव की रूपरेखा
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की गिरिडीह जिला कमिटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय, वार्ता में डीएसई ने ग्रेड-4 में प्रोन्नति का कार्य ईमानदारी से करने का दिया भरोसा, विनोद चौधरी बने जिला महासचिव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (अजप्ता) की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को यहां डॉ. अंबेडकर भवन में जिलाध्यक्ष विनोद राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में शिक्षकों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस मौके पर आंदोलन और संगठनात्मक बदलाव की रुपरेखा बनाई गई। बैठक में शिक्षकों के ग्रेड-4 में प्रोन्नति को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय मुद्दों को लेकर बैठक के तुरंत बाद अजप्ता ने जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज से वार्ता की। वार्ता में जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षकों के ग्रेड-4 में प्रोन्नति का निष्पादन करने का आश्वासन दिया।
बैठक के मुख्य बिंदु
प्रोन्नति पर धरना आंदोलन की तैयारी
फरवरी 2025 तक ग्रेड-4 प्रोन्नति न मिलने की स्थिति में, 15 मार्च को धरना प्रदर्शन आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
नया जिला महासचिव मनोनीत
जिला महासचिव के आकस्मिक निधन के कारण रिक्त पद पर संघ के नियमों के अनुसार वरीय संयुक्त सचिव विनोद कुमार चौधरी को सर्वसम्मति से जिला महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया।
संगठन सचिव सलीम अंसारी की विदाई
संगठन सचिव सलीम अंसारी के विदाई कार्यक्रम की तैयारी के लिए गिरिडीह प्रखंड इकाई की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
वेतन भुगतान पर चर्चा
उमवि पोचारी अंचल, बगोदर के शिक्षकों का नवंबर 2024 से रुका हुआ वेतन शीघ्र निर्गत कराने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को सूचित करने का निर्णय लिया गया।
जिला व प्रखंडों में अजाप्ता के चुनाव पर विचार
जिला सहित सभी प्रखंडों में संगठन के चुनाव तय करने के लिए आगामी 23 जनवरी को एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।
छुट्टियों के समंजन पर वार्ता
जिला द्वारा पांच सामंजित छुट्टियों को निर्धारित करने के लिए शीघ्र तिथि तय करने पर सहमति बनी।
शिक्षकों की समस्याओं पर जिला शिक्षा अधीक्षक से सकारात्मक वार्ता
बैठक के बाद, प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज से मुलाकात कर अपनी मांगों पर वार्ता की। वार्ता में डीएसई ने प्रोन्नति प्रक्रिया में निष्ठा से कार्य करने और शिक्षकों से सहयोग की अपील की। साथ ही पोचारी अंचल के रुके हुए वेतन भुगतान को शीघ्र निपटाने और छुट्टियों के समंजन के लिए तिथि तय करने का आश्वासन दिया। एक घंटे तक चली सौहार्दपूर्ण चर्चा में शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक और वार्ता में जिलाध्यक्ष विनोद राम, नव मनोनीत जिला महासचिव विनोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष आसिफ अली, सलीम अंसारी, कृपाशंकर, शिशिर वर्णवाल, राजेंद्र दास, अजय कुमार, महादेव राय, सुखदेव प्रसाद दास, मानवेंद्र रंजन, अशोक कुमार पंडित, मितेनद्र नारायण साहु सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
संघ की ओर से आभार
जिलाध्यक्ष विनोद राम ने जिला शिक्षा अधीक्षक सहित सभी शिक्षक मित्रों का धन्यवाद देते हुए संगठन की एकजुटता पर जोर दिया। बैठक में न केवल शिक्षकों की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का संदेश दिया।