वार्ता के बाद एटक का भूख हड़ताल खत्म
वार्ता के बाद एटक का भूख हड़ताल खत्म
डीजे न्यूज,कतरास, धनबाद: कोल कर्मियों की समस्याओं से जुड़ी चार सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन समर्थकों ने सोमवार को बरोरा क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष भूख हड़ताल शुरू किया। आंदोलन की सूचना पर प्रबंधन हरकत में आया और वार्ता के लिए आमंत्रित किया। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक पीयूष कुमार के साथ वार्ता की। जीएम ने 15 दिनों के अंदर एफडी में पास करा कर सेल पीकर मजदूरों को एचपीसी का वेतन भुगतान करने, सीएमपीएफ का वीवी स्टेटमेंट देने का भरोसा दिया। जीएम ने कहा कि बाघमारा रीजनल हॉस्पिटल के आकस्मिक सेवा को दुरुस्त करने का कार्य किया जा चुका है। कुछ विशेष उपकरण एवं डॉक्टरों की कमी को दूर करने का प्रस्ताव कोयला भवन भेज दिया है। सकारात्मक वार्ता के बाद यूनियन के भूख हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। वार्ता में महाप्रबंधक के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक हेमंत कुमार, अलीशा मिंज, संदीप शर्मा तथा यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई, क्षेत्रीय अध्यक्ष एनडी पांडेय, शाखा अध्यक्ष जगदीश रवानी, राजीव प्रसाद महतो, अरुण रवानी, संतोष कुमार रवानी, अनिल कुम्हार, राजीव विसियार, रवींद्र राय, धनंजय कुमार, सुरेश रवानी, शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।