एटक का चक्का जाम आंदोलन 7 को
एटक का चक्का जाम आंदोलन 7 को
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : मैनुअल लोडिंग सहित चार सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कस यूनियन (एटक) ने 7 मार्च को मोदीडीह कोलियरी के तेतुलमुड़ी कोल डंप का अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की घोषणा की है। सोमवार को सिजुआ स्टेडियम में एटक समर्थकों की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मांगों को लेकर कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई थी, लेकिन सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया। मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया गया है। वक्ताओं ने कहा कि तेतुलमुड़ी कोल डंप में पेलोडर के बजाय श्रम शक्ति के द्वारा ट्रकों में कोयला लदाई का काम शुरू किया जाना चाहिए, ताकि असंगठित मजदूरों को रोजगार मिल सके। प्रबंधन डंप परिसर में पेयजल की व्यवस्था, जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक में प्रकाश वर्मा, राजाराम यादव, रीता देवी, सुरेश चौधरी, मोनू सिंह, बिन्दा चौहान, गणेश यादव, दीपक लाला, सूरज यादव, अजीत रवानी, राहुल नोनिया, पप्पू यादव, रौशन गुप्ता, प्रिंस चौहान, आशा देवी, पार्वती देवी, सपना देवी, रुकवा देवी, सविता देवी आदि उपस्थित थे।