एटक समर्थकों ने वेस्ट मोदीडीह परियोजना का काम किया बाधित 

0
IMG-20240923-WA0154

एटक समर्थकों ने वेस्ट मोदीडीह परियोजना का काम किया बाधित 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कोल कर्मियों की सुविधाओं में‌ कटौती के विरोध में एटक समर्थकों ने सोमवार को वेस्ट मोदीडीह परियोजना का कार्य बाधित कर दिया। समर्थकों ने कोलियरी के पार्किंग में गाड़ियों के सामने धरना पर बैठ गए। क्षेत्रीय सचिव लक्ष्मण महतो ने कहा कि मजदूरों के सुख सुविधा में कटौती एवं उन पर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय में बैठे अधिकारी एक काम के लिए इस टेबल से उस टेबल पर दौड़ा रहे है। अधिकारी खुद गलती कर उसकी सजा कर्मियों पर थोप इधर-उधर भटकने को छोड़ देते हैं। सुबोध यादव, लक्ष्मी दास का नियोजन आज तक सुनिश्चित नहीं किया गया। इस मामले को लेकर करीब छः वर्षों से मुख्यालय के कार्मिक विभाग के अधिकारी सिर्फ टालमटोल कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल उक्त कर्मियों का  नियोजन सुनिश्चित नहीं किया गया तो एटक पूरे कतरास क्षेत्र के परियोजना का कार्य बाधित कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर मो शरीफ, विपीन राय, अकबर अंसारी, भीम महतो, जितेन्द्र चौहान, संतोष गिरी, बाल्मीकि यादव आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *