निजीकरण के विरोध में एटक समर्थकों ने किया प्रदर्शन

0
IMG-20240811-WA0062

निजीकरण के विरोध में एटक समर्थकों ने किया प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कोल इंडिया के निजीकरण के विरोध में एटक के बैनर तले कर्मियों ने रविवार को वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए। एटक के शाखा अध्यक्ष सह एसीसी मेंबर बिपिन राय ने कहा कि निजीकरण का मतलब है सार्वजनिक संसाधनों को पूंजीपतियों के हाथ उनके निजी मुनाफों के लिए बेच देना है। पूंजीवादी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए खदानों का संचालन करेंगी। खर्च कम करने के लिए वे भूमिगत खनन के बजाय, सतही (ओपन कास्ट) खनन करेंगी। वे बीसीसीएल के दामों से कम दाम पर कोयला बेचकर उसे नुकसान पहुंचाएंगी। मौके पर बिपिन राय, लक्ष्मण महतो, बाल्मीकि यादव, संतोष गिरी, प्रेम कुंअर बिलूगं, कुलदीप गोस्वामी, संदीप कुमार, प्यारेलाल पासवान, अब्दुल साजिद, मोहम्मद शरीफ, प्रेम कुमार, मनोज मिश्रा, लालजीत साव, कुलदीप गोस्वामी, रामब्याश चौहान आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *