हवाई सेवा को सांसद-विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

0
IMG-20231107-WA0020

हवाई सेवा को सांसद-विधायक से मिला प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धनबाद में हवाई सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर चलाए जा रहे मुहिम की कड़ी में मिशन एयरपोर्ट धनबाद का प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा विधायक ढुलू महतो से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक मथुरा के टाटा सिजुआ 6 नंबर स्थित आवासीय कार्यालय में भेंट कर छठ पूजा के दौरान घाटों पर हवाई सेवा से संबंधित बैनर लगवाने का आग्रह किया। विधायक ने सहमति जताते हुए विधानसभा सत्र के क्रम में मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने चिटाही में विधायक ढुलू से मुलाकात किया। विधायक ने इस मुद्दे पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भेंट कराने का भरोसा दिया। नावागढ़ में मुलाकात के दौरान सांसद चंद्रप्रकाश ने मामले को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में सचिव अनिल कुमार जैन, वीरू, घनश्याम सिंह, अशोक चौधरी, रवि केशरी, धीरज रवानी, अंकित केशरी, सुनील सिंह, मनीष सिंह, किशन अग्रवाल शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *