वंचित लोगों को त्वरित न्याय दिलाना लक्ष्य

0
IMG-20220529-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डालसा ने पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी के साथ रविवार को बैठक की।जूम मीटिंग में कई मामलों के बारे में चर्चा की गई। डालसा सचिव सौरभ कुमार गौतम ने कहा समय-समय पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लांच किया जाता है, जो आम जनता के हितों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है। इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आम लोगों तक पहुंचाने में पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जरूरतमंदों के बीच विधिक सेवाओं को पहुंचाने में सार्थक सहयोग देंने को कहा।जिससे झालसा के उद्देश्यों को समाज के वंचित, शोषित एवं वैसे लोग जो अभी तक अशिक्षा, गरीबी एवं पिछड़ेपन के कारण न्याय पाने से वंचित हैं उन्हें त्वरित एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। विधिक सहायता केंद्रों, लोक अदालतों, विधिक साक्षरता क्लबों एवं अन्य आउटरीच प्रोग्रामों में बढ़-चढ़कर आम लोगों को शामिल करने के लिए उन्होंने प्रेरित किया।
डालसा के चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और झालसा के लांच किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट का लाभ आम लोगों तक कैसे पहुंचे तथा आमजन के माध्यम से कानूनी रूप से जागरूक होकर लाभान्वित हो सकें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जून माह में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर के आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में डालसा की ओर से किया जाना है।कहा कि इस मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर में विभिन्न विभागों से तालमेल कर अधिक से अधिक संख्या में आमजनों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिलाया जाएगा।मीटमे सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्य के बारे में चर्चा की गई।पीड़ित महिलाओं को इस सेंटर के माध्यम से कैसे लाभ मिले इस पर ध्यान देने की बात की गई।साथ ही अन्य विभागों में डालसा के प्रतिनियुक्त अधिवक्ताओं ने भी समस्या रखी।
———-
लीगल कैडेट कोर्प्स के बीच हुआ कानूनी जागरूकता शिविर
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेंगाबाद में लीगल कैडेट कॉर्प्स के छात्राओं को झालसा के कलेण्डर के अनुसार शिविर लगाया गया।इस दौरान लीगल कैडेट कॉर्प्स के छात्राओं के बीच एक कानूनी जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन हुआ।इसमें छात्राओं को शिक्षा का अधिकार अधिनियम, भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्य, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, लैंगिक अपराधों से संरक्षण, बाल व्यापार, बाल मजदूरी एवं बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही साथ उन सभी को अपने आस-पड़ोस में अनाथ बच्चों एवं बाल मजदूरी, बाल विवाह इत्यादि समस्याओं से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर उनके लिए डालसा के माध्यम से समुचित व्यवस्था करवाने हेतु प्रेरित किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *