अहिल्यापुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

0
IMG-20231227-WA0004

अहिल्यापुर लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार 

घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक व मोबाइल फोन बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : अहिल्यापुर लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त अपाची बाइक, मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद की है। विदित हो कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाटांड़ में बीते 16 नवंबर को मो. ताहिर अंसारी नामक युवक के साथ लूटपाट हुई थी। अपराधियों ने उसके पास से 75 हजार रुपये नगद व दस्तावेज लूट लिए थे। गिरफ्तार अपराधियों में नितेश कुमार सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सुजीत कुमार सिंह और मो. सबा शामिल हैं। इन चारों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त की गई अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, दो यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड, दो प्रीपेड कार्ड, एक बैंक ऑफ इंडिया का डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड भी बरामद किया है। यह जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि बीते 16 नवंबर को मो. ताहिर अंसारी नामक युवक अहिल्यापुर थाना क्षेत्र से अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बंगाली मोड़ के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी बाइक को रोक कर उसे 75 हजार रुपये के साथ अन्य दस्तावेज आदि लूट लिए थे। इसके बाद ताहिर अंसारी ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर तुरंत ही एक छापेमारी दल का गठन किया गया था। इसमें पुलिस निरीक्षक गांडेय मो. कमाल खान, थाना प्रभारी अहिल्यापुर अमरजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो और ताराटांड़ और अहिल्यापुर के पुलिस जवानों को शामिल किया गया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *